Update: Subh Jassi Digital Centre, Patna DEO ReExam Date Out

Subh Jassi Digital Centre, Patna DEO ReExam Date Out:– जैसा कि सभि को पता है कि Subh Jassi Digital Centre, Patna DEO की एग्‍जाम को रद्द कर दिया गया था बिहार स्‍टेट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स डेवलपमेन्‍ट कारपोरेशन लिमिटेड के वेबसाइट में कुद तकनिकी समस्‍या के कारण । जिसका एग्‍जाम दिनांंक था 07.10.2024 के दोनों सिफ्ट के तथा 08.10.2024 का टाइपिंग और एम. सी. क्‍यु की (MCQ+TYPING TEST ) , साथ बता दे की इसके बारे में कहा गया था कि इसका कब एग्‍जाम लिया जायगा इसका नोटिस जार‍ी किया जाएगा।

डाटा एंट्री ऑपेरटर (DEO) अभ्‍यार्थियों की कम्‍प्‍यूटर आधरित पुन: परीक्षा 2024 के संबंध में बेल्‍ट्रॉन के द्वारा सचना जारी किया गया है। जिसमें बेल्‍ट्रॉन का कहना है कि जिन अभ्‍याथियों का एग्‍जाम रद्व हुआ था उनका पुन: परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड स्जर्न के लिए निगम के अधिकारिक वेबसाईट यथा् https://bsedc.bihar.gov.in को देखते रहें । निगम के वेबसाईट पर इसके लिए पुन: परीक्षा की निर्धारित तिथि के करीब एक सप्‍ताह पूर्व लिंक के माध्‍यम से प्रभावित अभ्‍यार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है ।

Subh Jassi Digital Centre, Patna DEO, सेंटर में आयोजित 07.10.2024 दोनों सिफ्ट की परीक्षा () एवं दिनांक 07.10.2024 एवं 08.10.2024 को आयोजित बिहार के सभी केन्‍द्र के केवल Typing Test को रद्द किये जाने के फलस्‍वरूप इन दिनों की परीक्षा के विरूद्व पुन.. परीक्षा दिनांक 30.11;2024 को निम्‍न रूप से आयोजित की जाती है।

क्र० स०सेंटर का नाम जहॉं की परीक्षा रद्द होने के फलस्‍वरूप पुन. परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। तिथि जिस दिन की परीक्षा रद्द हुई है।पुन. परीक्षा का प्रकार पुन. परीक्षा की तिथि
1.Subh Jassi Digital Centre, Patna07.10.2024 (दोनों शिफ्ट)MCQ एवं TYPINC TEST 30.11.2024
2.बिहार के सभी सेंटर टर07.10.2024 एवं 08.10.2024 केवल Typing Test30.11.2024

पुन: संबंधी समस्‍या हेतु सभी कार्य दिवस (10 A.M से 5 P.M बजे ) में हेल्‍पडेस्‍क (Ph:-0612-2281814,0612-2281815) कार्यरत रहेगा।

Download Bihar Beltron 07/08 Cancel Exam Link Out

जिन भी अभ्‍यार्थि का 07102024 एवं 08102024 का एग्‍जाम रद्द हो गई थी उनका एडमिट कार्ड जारी कर दी गई है। सभी अभ्‍यार्थी अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले । इस Download Bihar Beltron 07/08 Cancel Exam Link नीेचे दिया गया है।

Download Bihar Beltron 07/08 Cancel Exam Link:https://cdn3.digialm.com//EForms/configuredHtml/1631/84962/login.html
Bihar Beltron Rexam Admit Card DownloadDownload Admit Card
Bihar Beltron Official SiteOfficial Site Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top