Update: IPA Recruitment 2024, 17 Post New Notification Out || Last Date 10/02/2025

IPA Recruitment 2024 इंडियन पोर्ट असोसियेसन भारत के विभिन्‍न प्रमुख बंदरगाहों में भारतीय बंदरगाह संध प्रमुख बंदरगाह प्रधिकरणों के तहत सहायक निर्देशक और लेख अधिकारी ग्रेड-1 के 17 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। इसमें इच्‍छूक उम्‍मीदवार ऑनलाईन के माध्‍यम से 27 दिसंबर, 2024 से लेकर 17 जनवरी, 2025 के बीच भारतीय बंदरगाह संघ इंडियन पोर्ट असोसियसन के अधिकारीक साईट www.ipa.nic.in पर ऑनलाईन के माध्‍यम से इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते है।

आईपीए में इंडियन पोर्ट एसोसिएसन सहायक निदेशक (ईडीपी) और लेख अधिकारी ग्रेड-1 पदों के लिए आवेदन करने में रूचि रखने वाले उम्‍मीदवार यह सुनिश्र्चित कर ले कि आप (आईपीए) द्वारा मांगी गई आवश्‍यकताओं को पुरा कर पाते हैं कि नही। जैसें की आपकी शैक्षिणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवश्‍यकत दस्‍तावेज आदि प्रकार विवरण निचे दिए गए हैं।

Update: IPA Recruitment 2024, 17 Post New Notification Out || Last Date 10/02/2025 money2m.com

IPA Recruitment 2024: Overview

Article NameUpdate: IPA Recruitment 2024, 08 Post New
Post NameAccounts Officer Grade-1, Assistant Director (IDP)
Total Post17
IPA Apply Form Start Date27.12.2024
IPA Apply Form Closing Date18.01.2025
IPA Fees Payment Last Date18.01.2025
Official IPA Sitewww.ipa.nic.in
IPA Grade_1 Notification PDFDownload IPA Notification PDF
IDP Notification PDFDownload IDP Notification PDF

IPA Recruitment 2024: शैक्षिणिक योग्‍यता और आयु सीमा

  1. लेखा अधिकारी ग्रेड-1:– शैक्षिणिक योग्‍यता की बात की जाए तो लेखा अधिकारी ग्रेड-1 के पद के लिए आपके किसी भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्‍थाना या भारतीय लागत एवं कार्य लेखाकार संस्‍थान के सदस्‍य होना चाहिए। और लेखा अधिकारी ग्रेड-1 के लिए न्‍युनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
  2. सहायक निदेशक:- (ईडीपी) सहायक निदेशक अर्थात ईडीपी के पद के लिए कंप्‍युटर/इंजीनीयर कंप्‍युटर विज्ञान में डिग्री या गणित/साख्यिंकी/ऑपरेशन रिसर्च/अर्थशास्‍त्रा मेंं डिग्री के साथ कंप्‍युटर एप्‍लीकेशन/कंप्‍यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में स्‍नातकोत्तर डिप्‍लोंमा या कंप्‍यूटर एप्‍लीकेंशन/कंप्‍यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में स्‍नाकोत्तर डिप्‍लोमा के साथ इंजीनियर में डिग्री और सहायक निदेशक (ईडीपी) के न्‍युनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

IPA Recruitment 2024: आवेदन शुल्‍क कितना लगेगा?

IPA Recruitment 2024 में इच्‍छुक उम्‍मीदवार अगर आवेदन करना चाहते है तो IPA भर्ती 2024 कें आवेदकों को उनके जाति और अलग-अलग कैटोगरी के अनुसार उनके आवेदन फीस दिना होगा। निम्‍नलिखित कैटोगरी के अुनसार आवेदन शुल्‍क दिया गया हैं।

CategoryFees
Unreserved (UR) Candidates Rs 400/-
Other Backward Classes (OBC) and Economically Weaker Section (EWS)Rs 300/-
Scheduled Caste (SC), Scheduled Tribe (ST), and Women CandidatesRs 200/-
Other Backward Classes (OBC) and Economically Weaker Sections (EWS)Ex-servicemen and Persons With Benchmark Disabilities (PwBD)

IPA Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

IPA भर्ती 2024 में योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए 27 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन करने के लिए सभी उम्‍मीदवाराें को भारतीय बंदरगाह संघ आईपीए की अधिकारिक वेबसाईट पर करना होगा। इसका आवेदन ऑनलाईन के माध्‍यम से करना होगा। निम्‍नलिखित दिए गए चरणों के पालन कर आप आईपीए के लिए आपना आवेदन फार्म आवेदन कर सकते हैं।

  1. भारतीय बंदरगाह संघ आईपीए के अधिकारिक साईट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद नोटिफिकेशन में ही आपको 2 से 3 पेज का एक फार्म दिया गया हैं जिसे आवेदन करते समय आपको अपलोड करना होगा।
  3. फार्म में मागी सभी जानकारी आपका अपने किसी दस्‍तावेज के अुनसार भरता होगा।
  4. आप अपना हस्‍ताक्षर और फोटा पहले से आईपीए के द्वारा मांगी फाइल साइज के अनुसार करके रख ले।
  5. आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन आवश्‍य कर ले।
  6. आईपीए द्वारा मांगी सभी जानकारी एवं दस्‍तावेज को भरने के बाद आपको अपने कैटोगरी के अनुसार मांगी गई फीस का भुगतान करना होगा।
  7. सभी प्रक्रिया होने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  8. भविष्‍य में कोई परेशानी ना हो उसके लिए अपने दस्‍तावेज को संभाल कर रखें।

IPA Recruitment 2024: Important Dates

में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 27/12/2024

में आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 18/01/2025

में आवदेन फीस पेमेंट करने का अंतिम तिथि:- 18/01/2025

01. Read More Related Posts:- Asirvad Micro Finance Recruitment 2024, 100 Post For FDA\Assistant Branch Head\Call Centre, Excutive\Assistant Manager

02. Read More Related Posts:- NIACL Assistant Recruitment 2024 apply Online for 500 posts || NIACL Notification PDF Download

IPA Recruitment 2024: Important Links

Official SiteOfficial Site
Download AOC Notification PDFAOC PDF
Download IPA Notification PDFIPA PDF
API Application Refund Policy PDF Download Refund Policy PDF

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now