UIDAI Recruitment 2025 apply online Notification, For Assistant Director and Accountant&Othe Post

UIDAI Recruitment 2025: आधार भर्ती 2025 अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। अगर आप भी दसवी या बारहवी पास है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है, वेतनमान 67,700/- प्रति से लेकर 2,08,750/- प्रति माह तक दिया जायेगा। सभी उम्‍मीदवार 13/01/2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वैसे उम्‍मीदवार जो आधार भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते थे। भारत के सभी लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। महिला और पुरूष दोनों ही लोगों के लिए बहुत ही बड़ी नौकरी निकाली गई हैं। इसमें आपके साथ आवेदन करना शामिल है। आपके पास आधार कार्ड के बारे में पुरी जानकारी होनी छुट गया हैं। 2025 में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बहुत ही बड़ा मौका है भारत के सभी राज्‍यों में भर्तियों निकलने के लिए आपके राजय में ही आपकी पोस्टिंग हेा सकती हैं।

UIDAI Recruitment 2025 apply online Notification, For Assistant Director and Accountant&Othe Post money2m.com

इसमें जो भी उम्‍मीदवार इच्‍छुक है वह इस आधार भर्ती 2025 में जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वैसे उम्‍मीदवार जो आपना कैरियर आधार असिस्‍टेंट, डाईरेक्‍टर और अकाउंटस आदि पोस्‍ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के इस लेख मे हम जानेंंगे की आधार भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए शैक्षिणिक योग्‍यता, आवेदन करने कि अंतिम तिथि, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें, आदि के बारे में इस लेख में आज हम जानेंगे । अगर आप इस पोस्‍ट पे नए पढ़ने वाले है तो बता दे की यह साईट पर सभी प्रकार के सरकारी तथा प्रावेट जॉब के बारे मे जानकारी दिया जाता हैं।

Article NameUIDAI Recruitment 2025 Apply online Notification
Post NameAssistant Director, Deputy Director, Senior Accounts Officer, and Many Other Post
Organizer NameUnique Identification Authority of India (UIDAI)
UIDAI form Start DateArticle Name
UIDAI form Closing Date13/01/2025
Official Sitehttps://uidai.gov.in/
Monthly SalaryRs. 67,700/- to Rs. 2.08.700/-

UIDAI Recruitment 2025: शैक्षिणिक योग्‍यता

आधार कार्ड भर्ती 2025 के आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों के शैक्षिणिक योग्‍यता की बात की जाए तो जो भी उम्‍मीदवार आधार कार्ड भर्ती के आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी युनिवरसिर्टी से ग्रेजुएशन बी.एी.(Graducation B.E.) /बी.टेक(B.TECH) /एम.एी.(M.A.) /एम.टेक. (M.TECH) /एमसीए (MCA) और बारहवी (12TH) पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाईट द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया उसे देखे।

UIDAI Recruitment 2025 आयु सीमा

आधार भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले वैसे उम्‍मीदवार जो इसमें रूची रखते हैं और असिस्‍टेंट डाइरेक्‍टर, डिप्‍युटि डाईरेक्‍र, सिनियर अकाउंटस आदि पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह 13 जनवरी 2025 से पहले अपना आवेदन ऑनलाईन जमा कर दें।

Minimum Age18 Years
Maximum Age56 Years

आधार कार्ड भर्ती 2025 में कुछ ऐसे भी पद हैं जिसके लिए उम्‍मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तक रखा गया हैं। जैसे कि टेक्‍नीकल कंसलटेंट और डिप्‍टी डायरेक्‍टर तथा सीनियर एकाउंटस अफसर पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होना चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गो के उम्‍मीवारों को आयु समा में छुट दिया जाएगा।

UIDAI Recruitment 2025 आवेदन फीस

आधार कार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहें उम्‍मीदवारों को किसी भी तरह ऑनलाईन या ऑफलाईन पैसा का को डिमांड नहीं किया गया हैं । अधिकारीक साईट या आधिकारिक नोटिफिकेशन जाकर देख सकते हैं।

UIDAI Recruitment 2025 apply online कैसे करें?

आधार भर्ती 2025 के लिए जो भी उम्‍मदीवार आवेदन कर रहे हैं या आवेदन करने के सोच रहे है वह 13.01.2025 कें अंतर्गत करले। क्‍योंकि 13 जनवरी के बाद फार्म कर सबमिट नही कर सकते हैं। आधार कार्ड भर्ती के आवेदन कैसे करना निम्‍नलिखित स्‍टेप बताए गये हैं।

  1. आधार कार्ड भर्ती 2025 के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधार केअधिकारिक साईट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. आधार कार्ड के अधिकारिक साईट https://uidai.gov.in/ पर जाने के बाद ऊपर ही आपको हेडिंग में कैरियर ओर जॉब खोजे का ऑप्‍सन दिखेगा।
  3. कैरियर ऑप्‍सन पे क्लिक करने के बाद रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें।
  4. रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद लॉगीन करें।
  5. आधार भर्ती 2025 में मांगी गई सभी जानकारी को पढ़ कर ध्‍यान से भरें। जैसें व्‍यक्तिगत जानकारी, संपर्क जानकारी, शैक्षिणिक योग्‍यता, आदि के बारे में बताए।
  6. सभी जानकारी को भरने के बाद एक अवश्‍य ही मिलान करलें।
  7. सभी जानकारी को सेव करने के बाद अपना एक साफ सुथरा फेस को फोटों डाले। (बैकग्राउंड को उजला ही रखें।
  8. फिर अपने हस्‍तग्राफ को मांगी गई साईज के अनुसार अपलोड करें।
  9. सबसे लास्‍ट में पेमेंट करें।
  10. पेंमेंट करने के बाद अपने पास एक रेफरेंस के लिए पीडीएफ या जिरॅक्‍स रख लें।

UIDAI Recruitment 2025 apply online Quick Link

Official SiteUIDAI SITE
Direct Registration LinkDIRECT REGISTRATION
Direct Login LinkDIRECT LOGIN
Download UIDAI Notification PDFDOWNLOAD UIDAI NOTIFICATION
Read More Related Posts:-ONGC (OGL HR-ER) Recruitment 2024-2025 Apply Online
Read More Related Post 02:-Update: RSMSSB Rajasthan Recruitment 2025

नोट:- मेरे प्‍यारे भाईयो एवं बहनो जाे भी इस आधार भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है 13 जनवरी 2025 से पहले करले। ताकि आप पिछे ना छुट जाए । इस साईट को एकही मकसद है आप सब को बिल्‍कुल एक आसान भाषा और हरेक बातों को समझा-समझा कर बताना। हमारा कोई भी मकसद आप सब को गुमराह या भटकाना नहीं है क्‍योंकि आप सब के लिए इतनी मेहनत से लेख को आपके हिन्‍दी भाषा में लिखा जाता हैं जिससे आप सभी प्‍यारे भाई एवं बहनों को समझने में कोई परेशानी ना हो। बहोत-बहोत धन्‍यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए अगर आपको यह लेख अच्‍छे लगा हो हमे जरूर फिडबैक दें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now