PM Internship Scheme 2024 शुरू की गई है, जिसके तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शीर्ष 500 कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिसका लक्ष्य पांच वर्षो में एक करोड़ अवसर पैदा करना है। हालांकि इनके ऑफिसीयल साइट पर आप 12 से 25 अक्टूबर के बीच; पंजीकरण कर सकते है।
PM Internship Scheme 2024 Overview
Article Title | PM Internship Scheme 2024 in Hindi |
Article Type | Bihar Job Vacancy |
Vacancy Type | Bihar Government |
Start Date for Application | 12 October,2024 |
Last Date for Application | 25 October, 2024 |
Application Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Direct Apply Link | Coming Soon |
Download Notice | Click Here |
Download Company Partner List PDF | Click Here |
अगर हम कह आप सब को बता दे कि यह योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षो में लगभग 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशीप प्रदान करके युवा बेराजगार की सतस्या को दूर करना है। इन इंटनशीप का उद्देश्य मूलयावान कार्यस्थल अनुभव प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी हासिल करना हो जाएगा।
चूंकि, 5 वर्षो में 1 करोड़ युवाओं को इंटनशिप कराने के लक्ष्य वाली इस येाजना में 10वीं और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके 21 से 24 साल तक के युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में एक साल तक इंटनशीप करने का मौका मिलेगा। इस स्कीम का पोर्टल गुरूवार से कंपनियों के लिए खोल दिया गया।
PM Internship Scheme 2024 क्या है?
पीएम इंटर्नशीप 2024 लॉन्च कर दी गई है, पहले बैच में सवा 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशीप का मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शूरू कर दिया गया है और यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना लॉन्च कर दी गई हैै,कंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपने बजट भाषण में इस योजना का जिक्र किया था। पीएम इंटर्नशीप येाजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षो में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवओं को इंटर्नशीप क अवसर प्रदान करना है। इसके लिए कैडिडेट 12 अक्टूबर से अधिकाररिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2024 है।
पहले दिन 3 अक्टूबर को र्पोटल पर इंटर्नशीप के लिए विभिन्न कंपनियाें की ओर से कुल 1077 पदों के लिए राजिस्ट्रेशन किया गया, जैसा कि सरकार की नोटिस में जिक्र किया गया है कि 500 कंपनियां इस स्किम पीएम ईंटर्नशीप स्किम 2024 सामिल होगी। इसमें जो भी कैडिडेट र्फाम को फिलप करते है तो वह अपने रूचि के अनुसाार अपने क्षेत्र में जा सकते है । सरकार के नोटिस के अनुसार दोस्तो आपको ईटर्नशीप करने के लिए पैसा यानी महीना पर दिया जायगा जिसमें आपको 4500 रूपय तो सरकार देगी मगर 500 रूपय , कंपनियां द्वारा उनकी कॉपोरेट सामाजिक जिम्मेदार सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में दिया जाएगा। इंटर्नशीप कार्यक्रम दो चरणों में शुरू किया जाएगा। जिसका लक्ष्य पांच साल की अवधि में 10 मिलियन युवाओं को प्रशिक्षित करना है।
PM Intership Schem के कौन-कौन से लाभ है?
दोस्तो हालांकि आपको बता दे कि पीएम इंटर्नशीप स्कीम 2024 के लिए सेलेक्ट होन वाले हर इंटर्न को 5000 रूपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से 1 साल बाद एकमुश्त 6000 रूपये अलग से भी दिए जाएंगे । इस 5000 रूपये के मासिक भत्ते में 10% यानी 500 रूपये कंपनियां अपने सीएसआर फंड से देंगी। 4500 रूपये सरकार की ओर से दिय जाएंगे।
- अगर आप पुरे इंटर्नशीप को समाप्त कर लेते है तो आपके अनुसार आप जिस फिल्ड में जाने के इच्छा रखते है उसमें जा सकते है।
- आप एक अच्छे इनकम का मालिक हो सकते है।
- और दोस्तो काफी ज्यादा इसमें आप फायदा देखने को मिलेगा।
PM Internship Scheme में कौन अप्लाई कर सकते है?
पीएम इंटर्नशीप के लिए अप्लाई वैसे कैडिडेट कर सकते है जो कम से कम 10वीं पास है और उनकी उम्र 21 से 24 के बीच हो, ऐसे कैंडिडेट जो नौकरी कर रहे है वह इस एक वर्षिय इंटर्नशीप स्कीम के तहत आवेदक कर सकते है जैसा कि नोटिस में इसका जिक्र किया गया है।
दोस्तो मैं बता दूँ कि इसमें कुछ महत्वपूर्ण बाते है जो की आपकाे जाननी चाहिए है।
01. अभ्यार्थी को 10वीं और उससे ऊपर की कक्षा में कम से कम 60% अंकों के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है। यह दोस्तो एक लीगल आफीसर के आवश्यक होता है अगर आपको लीगल ऑफिसर की लिए इंटर्नशीप आवदेक है तो।
02.अगर आपके घर में टैक्स का भरपाई होता है तो आप पीएम इंटर्नशीप के आवेदक नही हो सकते है।
03.आपके घर में कोई सरकारी नौकरी कर रहे है तो आप इसके लिए आवेदक नही हो सकते हैै।
PM Intership Scheme द्वारा जारी किया गया Notice PDF Download
Article Title | PM Internship Scheme 2024 Notice PDF Download |
Download Notice PDF | Click Here |
Notice Published Date | 13/10/2024 |
Notice Published By | PMIS (PM Internship Scheme 2024 |
PM Internship Scheme द्वारा जारी किया गया Company List PDF Download
Article Title | PM Internship Scheme Company List PDF Download |
Download PMIS Company List | Click Here |
PM Intership Scheme 2024, कब और कैसे क्या होगा पूरी जानकारी
दोस्तो जैसा कि नोटिस में जिक्र किया गया है कि 12 अक्टूबर से पोर्टल कैंडिडेट्स साहित सभी लोगों के लिए खुल जाएगा। कैंडिडेट जरूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन इस पर अपलोड कर सकेंगे । कैंडिडेटस को अपने डॉक्यूमेंट का सेल्फ वेरिफीकेशन करना होगा।
- पायलट के पहले चरण में 12 से 25 अक्टूबर तक कैंडिडेटस को आवेदन का अवार मिलेगा। वे अधिकतम 5 अवसरों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- इसके बाद मंत्रालय की एक टीम स्कीम के तय पैमानें पर कैंडिडेस की लिस्ट बनाएगी और वह लिस्ट 26 अक्टूबर को कंंपनिया को दी जाएगी।
- इसके बाद कंपनियां अपनीह जरूरतों के आधर पर 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कैंडिडेटस सेलेक्ट करेंगी और फिर उन्हें आफॅर देंगी कि वे उन्हें इंटर्नशीप कराना चाहती है।
- तब देास्तो बता दे कि चुने गए कैंडिडेटस के पास ऑफर स्वीकार करने के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर तक का समय रहेगा। अगर उन्हें आफॅर पसंंदनहीं आया, तो दूसरा ओर फिर ऑफर दिया जाएगा। जरूरी नही है कि जिस कंपनी ने पहला आफॅर पंसद नहीं , आया ताे दूसरा और फिर तीसरा ऑफर भी दे। हालाकी किसी भी कैंडिडेटस को अधिकतम 3 ऑफर ही दिए जांएगे।
PM Intership Schem 2024 Registration कैसे करे?
दोस्तो पीएम इंटर्नशीप के आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपकाे रजिस्टेशन करना होगा तब जाकर आप पीएम इंटर्नशीप के आवेदन र्फाम को भर सकते है।
- पीएम के इंटर्नशीप योजना की अधिकारीक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गइ्र डिटेल को दर्ज करे और डाक्युमेंटस अपलोड करें।
- एक बार फॉर्म को क्रॉस चेक करें और सबमिट करें
Pm Internship scheme 2024 registration
पीएम के इंटर्नशीप योजना 2024 में रजिस्टे्रेसन करने के लिए सबसे पहले आपकों जाना होगा पर उसके बाद आप इसके होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेसन लिंक पर क्लिक करके उसके बाद उसमें गयी सभी इनर्फोमेशन को ध्यान से भरे और मांगी गई सभी डाक्युमेंटस को अपलोड करें फिर एक बार फॉर्म को र्कोस चेक कर ले ताकी गलती ना हो ।
pm Internship scheme 2024 official website
पीएम इंटर्नशपी योजना से ऑफिसीयल साइट
Pm Internship scheme 2024 registration date
पीएम इंटर्नशीप योजना के रजिस्ट्रेसन दिनांक 12 अक्टूबर 2024 से लेकर 25 अक्टूबर तक www.pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते है जिसमे लगभग 1 करोड करोड़ युवाओं को पीएम इंटर्नशीप स्कीम 2024 के तहत बेराजगार युवाओं को रह महीने 5 हजार दिए जाएगेंं।