NHPC Recruitment 2025 Notification Out Apply Online for Electrician,Belder,Fitter Wireman, Computer Operator (Kopa) etc 118 Posts

नेजनल हाईड्रोलेक्ट्रिक पावर कार्पोरशन लिमिटेड 2025 में बंपर भर्ती निकल कर समाने आ रही हैं जिसमें लगभग 118 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी गई हैं। जिसमें इलेक्‍ट्रीशियन,फिटर, वेल्‍डर, वायरमैन,कोपा(कंप्युटर ऑपेरटर), विद्युत ,सिविल आदि पदों पर भर्ती नकाली गई हैं। जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.01.2025 तक निर्धारित की गई हैं। एचपीसी लिमिटेड एक नवरत्‍न कम्‍पनी की इकाई धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा शिक्षिता अधिनियम 1961 के तहत वर्ष 2024-2025 के एिल एक वर्ष के अप्रैंटिशिप प्रशिक्षन हेतु पात्र उम्‍मीदवारों के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की हैं।

NHPC Recruitment 2025 Notification Out Apply Online for Electrician,Belder,Fitter Wireman, Computer Operator (Kopa) etc 118 Posts money2m.com

एनएचपीसी भर्ती 2025 में जो भी इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते है वह 118 पदों के लिए आवेदन दाखिल कर सकते हैं। आवेदन करने के न्‍युनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई हैं। इस भर्ती में वैसे उम्‍मदीवार भी आवेदन कर सकते है जो दशवी पास हो। अगर आप नेशनल हाईड्रोलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड 2025 में आवेदन करना चाहते है वह निचे दिये गये सुचना के आधार पर आपना आवेदन आसानी से कर सकते है। आज की इस लेख में वह सभी बातो को आसान भाषा में बताया जाएगा जो आपकी एनएचपीसी 2025 के लिए आवश्‍यक हो जैसे शैक्षिणिक योग्‍यता क्‍या होना चाहिए आवेदन करने के लिए, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया क्‍या,ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्‍या है, प्रति माह सैलरी कितना मिलेगा, कौन-कौन पोस्‍ट हैं आदि जानकारी देखने को मिलेगा।

NHPC Recruitment 2025: शैक्षिणिक योग्‍यता

पहले श्रेणी में एनएचपीसी भर्ती 2025 में आवश्‍यक न्‍युनतम शैक्षिणिक तकनीकी योग्‍यता उम्‍मीदवारों को मान्यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उर्त्‍तीण होना चाहिए और उनक पास एनसीवीटी/एससीवीटी/मान्‍यता प्राप्‍त तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित संबंधित ट्रे्ड में आईटाआई उत्‍तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। या सब शैक्षिणिक योग्‍यताएं (इलेक्‍ट्रेश्यिन,‍ फिटर, वेल्‍डर, वयरमैन तथा कोपा यानी कंप्‍युटर ऑपरेटर) के लिए होना अनिवार्य हैं।

दूसरे श्रेणी में उम्‍मीदवारो का राज्‍या सरकार द्वारा स्‍थापित राज्‍या परषिद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड या राज्‍या सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय राज्‍य अथवा केंन्‍द्र सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरींग सिविल इंजीनियरींग या प्रौद्योगीकी में डिप्‍लोमा उत्‍तीर्ण होना चाहिए इन सभी पदो के लिए जैसे की विद्यूूत सिविल आदि पोस्‍ट के लिए ।

निम्‍नलिखित आप देख सकते हैं की पदों के अनुसार सीटों की संख्‍या कितनी हैं और उसके उनुसार आवश्‍यक न्‍युनतम शैक्षिणिक तकनीकी योग्‍यता क्‍या होना चाहिए, अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा कितना होना चाहिए। निचे तालिका देख सकते हैं।

प्रथम श्रेणी के लिए

क्रम संख्‍या ट्रेडस अनुशासन (पद)सीटों की संख्‍या आवश्‍यक न्‍युनतम शैक्षिणिक योग्‍यताउम्र
1इलेक्‍ट्रीश्यिन 1510th,12th+ITI(मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड)न्‍युनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
2फिटर 0610th,12th+ITI(मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड)न्‍युनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
3वेल्‍डर0410th,12th+ITI(मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड)न्‍युनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
4वायरमैन0610th,12th+ITI(मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड)न्‍युनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
5कोपा (कंप्‍युटर ऑपेरेटर)1010th,12th+ITI(मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड)न्‍युनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष

दुसरे श्रेणी के लिए

1विद्युत 07राज्‍य सरकार मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से (Electrical Engineering/Civil Engineering , Diploma)न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
2सिविल06राज्‍य सरकार मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से (Electrical Engineering/Civil Engineering , Diploma)न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष

NHPC Recruitment 2025: वेतनमान

एनएचपीसी भर्ती 2025 के जो भी उम्‍मीदवार आवदेन करना चाहते हैं वह शिक्षुता अधिनियम 1961 ओर कोशल विकास ओर उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना या समय-समयस पर उसके संशोधनो के अनुसार प्रशिक्षण अवधि के दोरान श्रेणी-2 तकनीकी डिप्‍लोमा अप्रेंटिसशिप को सरकारी शेयर सहित 8,000 रूपये ओर श्रेणी-1 नामित ट्रेड अप्रेंटिस को 7,700 रूपये (कोपा-कंप्‍युटर ऑपरेटर) एवं 8,050 रूपये (इलेक्‍ट्रीशियन, फिटर, वेल्‍डर, वायरमैन) आदि की मासिक का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्‍त प्रशिक्षु किसी अन्‍य भत्‍ते या लाभ के पात्र नहीं हो सकते हैं।

NHPC Recruitment 2025: फॉर्म कैसे भरें?

श्रेणी-1 में

  1. उम्‍मीदवार को अधिसुचना में उल्लिखित नियमों और शर्तो से अवगत होना चाहिए।
  2. अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पहले उम्‍मीदवार के पास वैध आधार नंबर,मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी होना चाहिए।
  3. इच्‍छुक आईटीआई उतीर्ण उम्‍मीदवारों को पहले स्‍वयं का पंजीकरण कना होगा, और अप्रेंटिस वेबसाईट पर अपना प्रोफाइल भरना होगा।

श्रेणी-2 में

  1. उम्‍मीदवारों को अधिसुचना में उल्लिखित नियमों और शर्तो से अवगत होना चाहिए।
  2. अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवार के पास वैध आधार नंबर, मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी होना चाहिए।
  3. इच्‍छुक डिप्‍लोमा पास उम्‍मीदवारों को पहले अप्रेंटिस वेबसाइट यानी पर पंजीकरण करना होगा।

नोट:- उम्‍मीदवारों को अनुलग्‍नक-1 में संलग्‍न आवेदन पत्र भरना होगा। उम्‍मीदवारों को अपनी शैक्षिणिक योग्‍यता एवं मार्कशीट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, परियोजना प्रभावित परिवार पीएएफ के सदस्‍य को प्रमाणित करने वाले दस्‍तावेज,आधार कार्ड की प्रति आदि की स्‍व-सत्‍यापित प्रतियों के साथ निचे दिए गए पते पर अपना आवेदन पोस्ट रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट से भेजना होगा या बाई हैंड जमा करना होगा।

प्रबंधक (मानव संसाधन) धौलगंगा पावर स्‍टेशन पोस्ट बॉक्स नम्‍बर-1 तपोवन, धारचूला जनपद पिथौरागढ़ (उत्‍तराखंड)-262545

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now