MRPL Apprenticeship Fair 2025 Apply Online, Notification Out

MRPL Apprenticeship Fair 2025: मैगलोर रिफ़ाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप फेयर में भाग लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग साउथर्न रीजन कर्नाटक के विभिन्‍न स्‍थानों पर वॉक-इन अप्रेंटिसशिप फेयर का आयोजन कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया 09 जनवरी, 2025 से शुरू होगा। बोट-एसआर (BOT-SR) ने सिद्धगंगा इंस्‍टीट्युट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, तुमकुर और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड एमआरपीएल में अप्रेंटिसशिप फयर का आयोजन किया है।

apprenticeship fair

मैंगलोर रिफाईनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड (MRPL) में इच्‍छुक रखने वाले उम्‍मीदवारों को शैक्षिणिक योग्‍यता में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (GAT) और टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिस ट्रेनी (TAT) के चयन के लिए भाग ले सकते है। ये सब पात्रता पुरा कर रहे इच्‍छुक उम्‍मीदवार अप्रेंटिसशिप फेयर के लिए योग्‍य है। जो भी उम्‍मीदवार इच्‍छुक हो वह अपना आवश्‍यक दस्‍तावेज के साथ-साथ फार्म भरी गई सभी जानकारी को इनके अधिकारिक साईट पे देने होगा। आवेदन करने के लिए एमआरपीएल के अधिकारिक साइट पे रजिस्‍ट्रेशन कर अपना पुरी जानकारी को ध्‍यान पुर्वक भरना होगा। आज के इस पोस्‍ट में हम जानेंगे की एमआरपीएल अप्रेंटिसशिप क्‍या है?, चयन प्रक्रिया क्‍या है?, आवेदन कैसे करना है? आदि सभी आवश्‍यक जानकारी के बारे में बात करेंगे।

Article NameMRPL Apprenticeship Fair 2025 Apply Online, Notification Out
Post NameGraduate Apprentice Trainee (GAT) and Technician (Diploma) Apprentice Trainee (TAT)
MRPL Form Start Date09/01/2025
MRPL Form Closing DateCheck Notice
Official Sitehttps://nats.education.gov.in/
See Official Release Notification PDFSee Notification PDF

MRPL Apprenticeship Fair 2025: पात्रता मापदंड

मैंगलोर रिफाईनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमि‍टेड एमआरपीएल में ग्रेजुएट और टेक्‍नीशियन डिप्‍लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी पदों के लिए पात्रता विवरण निम्‍नलिखित प्रकार है। दोनों प्रकार के पदो के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड है।

ग्रेजुएट अप्रंटिस ट्रेनी (GAT):- उम्‍मीदवारों के पास निम्‍नलिखित विषयाें में से किसी एक में इजीनियरिंग की डिग्री होना चाहिए। केमिकल्‍स, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और संचार या इंस्‍टमेंटेशन।

टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिस ट्रेनी (TAT):- उम्‍मीदवार के पास निम्‍नलिखित विषयों में डिप्‍लोमा होना चाहिए। केमिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और संचार, इंस्‍टमेंटेशन, या कमर्शियल प्रैक्टिस न्‍युनतम कुल प्रतिशत।

आयु सिमा के बारे में

ग्रेजुएट अप्रंटिस ट्रेनी (GAT) के लिए

  • UR and EWS:55%
  • OBC (NCL): 45%
  • SC/ST/PwBD: 40%

टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिस ट्रेनी (TAT) के लिए

  • UR and EWS:55%
  • OBC (NCL): 45%
  • SC/ST/PwBD: 40%

MRPL Apprenticeship Fair 2025: चयन प्रक्रिया

मैंगलोर रिफाईनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड एमाअरपीएल में ग्रेजुएट और टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए चयन प्रक्रिया बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सदर्न रीजन बीओएटी-एमआर द्वारा आयोजित अप्रेंटि‍सशिप मेले के माध्‍यम से आयोजित की जाएगी। पात्रता मानदंडों को पुरा करने वाले उम्‍मीदवाराें को 9 जनवरी, 2025 को सिद्धगंगा इंस्‍टीटयुट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, तुमकुर में व्‍यक्तिगत रूप से अप्रेंटिसशिप मेले में जाना होगा।

उन्‍हें सत्‍यापन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे। अंतिम चयन दस्‍तावेजों के सत्‍यापन और पात्रता मानदंडों को पुरा करने के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया के हिस्‍से के रूप में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्‍कर आयोजित नहीं किया जाएगा।

MRPL Apprenticeship Fair 2025 आवेदन कैसे करें?

इच्‍छुक उम्‍मीदवार को पहले राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। एमआरपीएल में आवदेन करने लिए निम्‍नलिखित प्रक्रिया है।

  1. एमआरपीएल के अधिकारिक वेबसाईट https://nats.education.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।
  2. आवेदन करने के द्वौरान ही आपको पंजीकरण संख्‍या मिलेगा।
  3. इस पंजीकरन संख्‍या से लॉगईन करें और आवेदन प्रक्रिया को पुरा करें।
  4. सभी जानकारी के साथ फोटोकॉपी जमा करना होगा।
  5. सभी दस्‍तावेज में नट्स पोर्टल पर पंजीकरण का प्रमाण, आयु का प्रमाण, शैक्षिणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र,आदि दस्‍तावेज। (यदि लागु हो तो)
  6. आधार कार्ड और हाल ही में लिया गया पासपोर्ट आकार का फोटो शामिल है।
  7. आवेदन या नियूक्ति प्रक्रिया के बारे में किसी भी स्‍पष्‍टीकरण के लिए उम्‍मीदवारों apprentice@mrpl.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Note:-दिये गये सभी दस्‍तोवेजों का साईज के बारे में अधिकारिक सुचना अवश्‍य देखे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now