MP Exice Constable Vacancy 2025: एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल 2025 के रिक्त पदों पद बंपर भर्ती निकल कर सामने आ रही हैं। मध्या प्रदेश में एक्सईज कॉन्स्टेबर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं एक्साईज कॉस्टेबल पद के लिए आवेदन करने की तिथि 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 1 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। और परीक्षा तिथि भी 8 जुलाई 2025 को तय की गई है।
एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 वैसे उम्मीदवार जो एक्साईज कॉन्स्टेबल क पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह समय सीमा के अंतर्गत से अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किया जा सकता हैं । मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी की ओर से आबीकारी विभाग, मध्याप्रदेश कें अन्तर्गत आबकारी आरक्षक पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2025 के लिए नाटिफिकेशन को प्रकाशित कर कॉन्स्टेबल पद के लिए वैकेशी निकाली गई हैं। एमपी एक्साईज कान्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए जारी की अधिकारिक सूचना को मद्दे नजर रखते हुए इस आवेदन की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। यह प्रक्रिया शुरू होन के बाद अभ्यार्थी ऑनलाईन के माध्यम से भर्ती में शामिल होने के लिए फार्म भर सकेंगें।
MP Exice Constable Vacancy 2024: Overview
Article Name | MP Exice Constable Vacancy 2024 |
Post Name | Exice Constable, Etc. |
MPECV Form Start Date | 15/01/2025 |
MPECV Form Closing Date | 01/03/2024 |
Exam Date | 5/07/2025 |
Notification Release Date | Download PDF |
Official Site | http://www.esb.mponline.gov.in/ |
MP Exice Constable Vacancy 2024: शैक्षिणिक योग्यता
एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है या सोच रहे एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करना तो उनके लिए शैक्षिणिक योग्यता का भी ध्यान करना आवश्यकत हैं। जैसे कि जो भी उम्मीदवार एमपी एक्साईज कॉस्टेबल भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यार्थि का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उर्तीण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही निर्धारित कटऑफ डेट से अभ्यर्थी की न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष के कम और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।अगर कोई उम्मीदवार आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को शरीरीक मापदंड को भी पुरा करना होगा। ध्यान दे की यह जानकारी पिछली भर्ती के अनुसार हैं।
MP Exice Constable Vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन के साथ अनारक्षित अभ्यार्थीयों के लिए 500 रूपये तय किया गया है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो एससीएसटी/ओबीसी/दिव्यांगजन/ईडव्ल्यूएस वर्ग से आते हैं। उनको शुल्क के रूप में 250 रूपये का भुगतान करना होगा। अगर कोई भी उम्मीदवार कियोस्क के अधिकारिक साईट से आवेदन करना चाहते है तो उनको 60 रूपये का पोर्टल शुल्क देना होगा। वहीं रजिर्स्टड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रूपये देना होगा। अधिक जानकारी के लिए एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 कें लिए जारी किया गया अधिकारिक सूचना जरूर देखे।
MP Exice Constable Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?
MP Exice Constable Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं वह सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी 2025 से एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करने के अतिंम तिथि 1 मार्च 2025 तक निर्धारीत की गई हैं। और साथ ही बता दे की अगर कोई उम्मदीवार अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है और अपना किसी कारण वश आवदेन पूर्ण नही कर पाय है या पेमेंट नही कर पाय है तो वह आवदेन पत्र में सांशेधन करने की तिथि 15 फरवरी 2025 से लेकर सेशोधन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपना सकते है।
- एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके अधिकारिक साईट www.esb.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- अधिकारिक साईट www.esb.mp.gov.in पर जाने के बाद,अगर अपने कियोस्क से रजिस्ट्रेशन किया है तो वही जानकारी को इस्तेमाल कर यहॉं आप आवेदन करने में मदद ले सकते है।
- इसके अधिकारीक साईट पे लॉगइन कर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भड़े।
- एमपी सक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इन किसी शहरो में से होना चाहिए। जैसे कि बालघाट, भोपाल , इंदौर,जबलपूर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन शहर से होना अतिआवश्यक होना चाहिए।
MP Exice Constable Vacancy 2024 का एग्जाम पैर्टन क्या होगा?
वैसे उम्मीदवार जो एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर चुके है और वह परीक्षा की इंतजार कर रहे है तो बता दे उनका इंतजार अब खत्म हुआ पुरी जानकारी निम्नलिखीत दी गई है जिसे पढ़ कर आपको इसके एग्जाम और एग्जाम से जुड़ी सभी प्रश्न का जवाब मिल जायगा।
एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल का एग्जाम ऑनलाईन परीक्षा पद्धती के माध्यम से होगा। परीक्षा दो पलियों में पुरा किया जायगा। अधिक जानकारी के निचे देखे।
- एमपी एक्साईज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का एग्जाम दो पालियों में पुर्ण किया जायगा।
- संभावित परीक्षा दिनांक 05 जुलाई 2025 से शुरू होगी।
- अभ्यार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रात 07:00AM से प्रात 08:00AM बजे तक निर्धारित की गई है। और दूसरी पाली दोपहर 01:00PM से दोपहर 02:00PM बजे तक निर्धारित है। (अधिक जानकारी के लिए अधिकारीक सूचना देखे)
- सभी उम्मीदवारों को उत्तर अंकित करने का समय 02 घंटे में पुर्ण करना होगाा। जैसे की प्रथम पाली के लिए प्रात 09:00AM से 11:00AM बजे तक (02 घंटे) और दूसरी पाली के लिए दोपहर 02:30PM से 04:30PM बजे तक (02 घंटे) निर्धारित किया गया है।
MP Exice Constable Vacancy 2024 Quick Link
Official Site | www.esb.mp.gov.in |
Direct Registration LInk | www.esb.mponline.gov.in |
Direct Login Link | Direct Login For Fill UP Form, Pay Form Fees etc |
Notification PDF Download | Download PDF Official |