Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Notification OUT in Hindi

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 की ओर से असिस्‍टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जो भी अभ्‍यार्थि एक अच्‍छे सरकारी नौकरी की तलास कर रहे हैं जो किसी बैंक के के लिए तैयारी कर रहे थें उनके लिए यह उनके पास एक सुनहरा मौका है। इस Gic (General Insurance Corporation of India) में इच्‍छूक एवं योग्य अभ्‍यार्थी तुरंत ही Gic (General Insurance Corporation of India) की आफीसीयल वेबसाइट www.gicre.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2024 तक रखी गई है। दोस्‍तो आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यता की पुरी तरह जांच कर लें ताकी आवेदन करते वक्‍त कोई समस्‍या का सामना ना करना पड़ें।

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 क्‍या हैं?

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024:-भारतीय सामान्‍य बीमा निगमू का गठन जिबना की धारा 9(1) के अनुसरण में किया गया था। इसे 22 नवंबर 1972 को कंपनी अधिनियम, 1956 के त‍हत शेयरों द्वारा सीमित एक निजी कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। जी.आई.सी. (GIC) का गठन सामान्‍य बीमा के व्‍यवसाय की देखरेख, नियंत्रण औश्र संचालन के उद्देश्‍य से किया गया था। और यह कंपनी एक सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी हैं। जो 2016 में विदेशी पुनर्बीमा कंपनियों के लिए बीमा बाजार खुलने तक यह भारत की एकमात्र राष्‍ट्रीयकृत पुनर्बीमा कंपनी थी । Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 का मुख्‍यालय मुंबई में है और इसके शेयर BSE बीएसी लिमिटेड और नेशनल स्‍टाॅॅकएक्‍सेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में सूचीबद्व हैं।

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Notification OUT in Hindi

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Overview

Article NameGic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024
Post NameGIC (Assistant Manager)
Official Websitewww.gicre.in
GIC Form Apply Start Date4/12/2024
GIC Form Apply End Date19/12/2024
Application Apply ModeOnline
Download GIC Notification PDFDownload PDF

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: कौन-कौन आवेदन कर सकता हैं?

जो भी अभ्‍यार्थि इस जनरल इंश्‍योरेंस कॉपोरेशन की ओर से ऑफिसर स्‍केल-(असिस्‍टेंट मैनेजर) पदों के जाे अभ्‍यार्थि इच्‍छुक है तथा इसमें इन्‍टरेस्‍ट है तो हर अभ्‍यार्थी का किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय संस्‍थान से सिकी भी विषय में स्‍नातक पास होना चाहिए। वर्ग के अनुसार सामान्‍य, ओबीसी उम्‍मीदवारों ने ग्रेजुएशन न्‍युनतम 60 अंकों के साथ और एससीएसटी उम्‍मीदवारों नें 55 अंकों के साथ पास किया हाे । तो वह इस Gic (General Insurance Corporation of India) आवेदन कर सकता है।

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 आवेदन की आयु सीमा क्‍या है?

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 में आवेदन करने वाले अभ्‍यार्थी की 1 नवंबर 2024 को मद्दे नजर रखते हुए इसका फॉर्म आवेदन करने की न्‍युनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए। जहां तक नोटिफिकेशन के अनुसार अरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में छूूट नियमा अनुसार दी जायगी।

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Application Fees

General/OBC1000/-
SC/ST/PH0/-
All Catogory Female0/-
All Catogory Male0/-

Pay the Examination Fee Credit Card/ Net Banking/E-Wallet/ Cash Card/ IMPS/ UPI Fee Mode Only.

Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Post-Wise Eligibility Details

Post NameTotal PostGIC Scale I Recruitment Eligibility
General 18Bachelor’s Degree in Law L.L.B with Minimum 60% Marks.
Finance 18Bachelor’s Degree BE/B.Tech Degree in Civil / Aeronautical / with minimum 60% marks with 60% Marks.
For SC/ST: 55%Marks
Engineering 05Bachelor’s Degree in Any Stream With 60% Marks.
For SC/ST: 55%Marks
Master in HRM / Personal Management.
HR06Bachelor’s Degree in Law L.L.B with Minimum 60% Marks.
Legal 09Bachelor’s Degree in Maths/Statistics with 60% Marks.
SC/ST Candidates should have passed a minimum 7 papers of the Institute of Actuaries Society of India
For more Details Read the Notification.
Actuary10BE/B. Tech in CS/IT OR MCA Exam Passed with 60% Marks.
Information Technology (Software)22Bachelor’s Degree in Any Stream With 60% Marks.
For SC/ST : 55% Marks.
PG Degree / Diploma in General Insurance/Risk Management /Life Insurance /FILL/FCII.
Insurance20Bachelor’s Degree in Any Stream With 60% Marks.
For SC/ST: 55% Marks.
PG Degree / Diploma in General Insurance/Risk Management /Life Insurance /FILL/FCII.
Medical (MBBS)02MBBS Degree With 60% Marks.
For SC/ST : 55% Marks.

01. Read More Related Content:- FCI Recruitment 2024 apply online in hindi last date Notification OUT

02. Read More Related Content:- Update, Indian Coast Guard recruitment 2024 in Hindi: Indian Coast Guard (ICG) vacancy Notification Out

Quick Links

Official Websitewww.gicre.in
Download Notification PDFGIC Notification PDF Download
Direct Apply Link Direct Link
Direct Registration LinkRegistration Link
Follow on Social MediaFolow US

दोस्‍तो इसमे Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024 के बारे में सभी जानकारी आप जान गय होंगे अगर इसमें दिलचस्‍पी है तो अभी फार्म को आवेदन पुरा कर ले ताकी पहले आपका सलेक्‍सन हेाने का चांस हो। और इसके बारे में सभी जानकारी इसके आफीसीयल वेबसाइट पर जाकर देख और पढ़ सकते है। ऑ‍िफीसीयल वेबसाइट….. हैं। मैं आशा करता हॅू की आपको यह पोस्‍ट एवं जानकारी पसंद आया होगा। तो आप हमें सोशल मिडिया पे फोलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now