FCI Recruitment 2024 apply online in hindi last date Notification OUT

FCI Recruitment 2024: Food Corporation of India (FCI) भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2024 के लिए जो भी अभ्‍यार्थि इंतेजार कर रहे थे की किसी खाद्य निगम में कार्य करने के लिए उनके लिए सुनहरा अवसर आ गया है । FCI (Food Corporation of Inida) सेवानिवृत डॉक्‍टरों के लिए 6 पद के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। एफसीआई देश भर में अलग-अलग पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की चयन के लिए रह वर्षाे एक न एक परीक्षा आयोजित करता है। चयनित उम्‍मीदवारों का पदभार ग्रहण करने के बाद एक वर्ष की परिवीक्ष अवधि पूरी करनी होती हैै। जो उम्‍मीदवार इसमें इच्‍छुक है वह इसके अंतिम तिथि तक आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर ले। जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि है 15 दिसंबर, 2024

FCI Recruitment 2024 apply online in hindi last date Notification out money2m.com

फूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया FCI (Food Corporation of India) जीडीएम की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होना अतिआवश्‍यक है। यह भर्ती अगग-अलग जगहों के लिए निकाली गई है। कहॉं-कहॉं इसी भर्ती हागी?,कब से कब तक आवदेन कर सकते है?, कैसे आवेदन कर सकते है?,आयु सीमा क्‍या होगा?,कौन कर सकता है?, वेतन कितना होगा? दोस्‍तो पुरी जानकारी आज हम इस पोस्‍ट में आप सबो के साथ जिक्र करने वाले है तो आपसे निवेदन है कि आप इसकी जानकारी के लिए इस पोस्‍ट को पूरी देखे एवं पढ़े।

FCI Recruitment 2024: Overview

Article Name FCI Recruitment 2024
Post Name6 Posts for retired Doctors
Official WebsiteClick Here
FCI Application Apply Begin Date 06/09/2022
Application Apply ModeOffline
Restart FCI Form apply DateNOW
FCI Application Apply End Date15/December/2024
FCI Notification DownloadDownload PDF
JOIN Our Social MediaLink
Read More Related PostsRead More

FCI Recruitment 2024: कौन-कौन जगह के लिए

FCI Recruitment 2024: भारतीय खाद्य निगम ने ऐसे कूछ जगहो के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। कहॉं-कहॉं कितनी पोस्‍ट के लिए कितनी रिक्‍त स्‍थान है आप निचे तालिका में देख सकते है।

स्‍थानवैकेंसी
नोएडा,उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh)01
चंडीगढ़ (RO पंजाब और RO हरियाणा)01
RO उत्‍तर प्रदेश,लखनऊ01
RO ओडिशा,भुवनेश्‍वर 01
RO तेलंगाना हैदराबाद01
ZO (W) मुंबई01

FCI Recruitment 2024: कब से कब तकआवेदन कर सकते है।

FCI Recruitment 2024: जो भी इच्‍छुक उम्‍मीदवारों है वह FCI Recruitment 2024 भारतीय खाद्य निगम में आवेदन करना चाहते हो वह इस भर्ती के लिए दिनांक 15 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।

FCI Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

भारतीय खाद्य निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर उम्‍मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्‍यू के जरिय किया जायगा। यह भर्ती रिटार्यट डाक्‍टर्स के लिए है जिन्‍हें बतौर जीडीएमओं सेलेक्‍ट किया जाएगा। इस वैकेंसी में उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन करना होगा।

इसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर आवश्‍यक दस्‍तावेज के साथ आवेदन स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से नीचे दिए गए निर्धारित पते पर भेजना होगा। जिसका पुरा पता है, डिप्‍टी जनरल मैनेजर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 16-20, बारहखंबा लेन, नई दिल्‍ली-110001 के पते पर भेजना होगा। और आपके इंतजार करना होगा तबतक जबतक की आपका उधर से कोई कौल या एसमएस नही आता है।

FCI Recruitment 2024: आयु सीमा क्‍या है?

भारतीय खाद्य निगम में के जो भी इच्‍छुक अभ्‍यार्थि है उनका अधिकतम आयु सीमा होना चाहिए “68” अर्ताथ इससे ज्‍यादा नही होना चाहिए, और न्‍युनतम आयु जबतक आप आवेदन कर सकते हो। अगर न्‍युनतम आयु देखा जाए तो “18” होना चाहिए।

FCI Recruitment 2024: वेतन क्‍या होगा?

अगर देखा जाए तो इसके लिए एक वेतन की सीमा तय की गई जो आपके जो भी भारतीय खाद्य निगम के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार प्रतिमाह 80,000 रूपये वेतन दिया जायगा।

FCI Recruitment 2024 पात्रता मानदंड

इस भर्ती में अगर आप चाहते है कि आवेदन करना तो सभी अभ्‍यार्थियों के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री हेानी चाहिए।

Qick Links

Go To Official WebsiteOfficial Site
Download Notificiation Download PDF
Read Releted PostRead Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top